शिक्षा के मुख्य प्रकार (Main types of education):-
दोस्तों पिछले भाग एक और दो में सीखा कि कथन/तथ्यों को चिंतन के माध्यम से हम कैसे जीवन में ज्ञान/शिक्षा को व्यवहार में ला सकते हैं। तो आज हम सीखेगें कि शिक्षा के मुख्य प्रकार कौन-2 से हैं?आमतौर पर देखा जाए तो शिक्षा के दो स्तर/प्रकार हैं :-
1) आधारभूत शिक्षा/ज्ञान
2) पेशेवर शिक्षा/ज्ञान
1) आधारभूत शिक्षा/ज्ञान:-
आधारभूत शिक्षा/ज्ञान वह ज्ञान है जो हमें सही -गलत, अच्छाई - बुराई और सकात्मक - नकारात्मक इत्यादि का एहसास कराता है इसी ज्ञान/शिक्षा को आधारभूत शिक्षा/ज्ञान कहते हैं। यह हर प्रकार की शिक्षा का आधार है, चाहे वो पेशेवर हो या कोई और प्रकार का ज्ञान हो. लेकिन आज का समय बहुत ही दयनीय स्थिति में है। भले ही लोग पेशेवर शिक्षा/ज्ञान को प्रमुखता देते हैं।
यह एक हम सब लोगों की नकारात्मक सोच है। हम सबको यह समझने की जरूरत है कि मानवता केवल आधारभूत शिक्षा/ज्ञान से ही प्रकट होती है। आधारभूत शिक्षा/ज्ञान हमें अपने प्रियजनों, प्रकृति, स्वयं, दूसरों,समय, ईश्वर और ब्रह्माण्ड के सभी छोटे-से-छोटे और बड़े-से-बड़े सजीव और निर्जीव चीजों से जो हमें सकारात्मक शिक्षा/ज्ञान मिलता है ,इसी शिक्षा/ज्ञान को आधारभूत शिक्षा/ज्ञान कहते हैं।
यह एक हम सब लोगों की नकारात्मक सोच है। हम सबको यह समझने की जरूरत है कि मानवता केवल आधारभूत शिक्षा/ज्ञान से ही प्रकट होती है। आधारभूत शिक्षा/ज्ञान हमें अपने प्रियजनों, प्रकृति, स्वयं, दूसरों,समय, ईश्वर और ब्रह्माण्ड के सभी छोटे-से-छोटे और बड़े-से-बड़े सजीव और निर्जीव चीजों से जो हमें सकारात्मक शिक्षा/ज्ञान मिलता है ,इसी शिक्षा/ज्ञान को आधारभूत शिक्षा/ज्ञान कहते हैं।
पेशेवर शिक्षा/ज्ञान को मैं दूसरी post में डालूँगा।
आप किस प्रकार की शिक्षा/ज्ञान को मुख्य मानेगें।
ज़वाब Comment box में जरूर लिखें।
ज़वाब Comment box में जरूर लिखें।
No comments:
Post a Comment