भाग -2:-
2) कथन को याद रखना :- कथन को याद रखना जैसे कि हम मान लीजिये Mathematics पढ़ते हैं तो अक्सर Students Mathematics Subject को Boring कहेगें। भले ही वो और Subjects में अच्छे हो. सबसे बड़ा कारण यही है कि वो कथन/तथ्यों को याद कर लेते हैं। लेकिन चिंतन नहीं कर पाते। कि क्या, कैसे, क्यों हो रहा है। यही Difference है.
जैसा कि आप ऊपर दी गई photo में लिखा है कि हम केवल याद क्यों करते हैं और उसे पुनः याद कब करेगें। इसलिए चिंतन करिये। तभी भविष्य में आप अपने ज्ञान से कुछ अच्छा कर पायेगें।
धन्यवाद।